SSO ID – SSO Portal Rajasthan, SSO ID Login & Registration 2024

राजस्थान राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए SSO Rajasthan Portal के माध्यम से Single Sign On ID (SSO Login ID) की शुरुआत की हैं. अब राजस्थान के निवासी एक ही SSO ID बनाकर 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें बार – बार विभिन्न सेवाओं के लिए अलग अलग यूजर आईडी की जरूरत नहीं पड़ती हैं. एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपको SSO Portal पर जाकर अपना पंजीकरण करना पड़ता हैं.

आप राजस्थान के निवासी हैं. और राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपके पास SSO Login ID अवश्य होनी चाहिए. क्योंकि आप Single Sign On ID (SSO) के द्वारा राजस्थान राज्य के सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच सकते हैं. यदि आपने अभी तक एसएसओ ID नहीं बनाई हैं. तो आपको यह अवश्य जल्द ही बनवा लेनी चाहिए. यह एसएसओ आईडी सरकारी सुविधाओं के लाभ प्राप्त करने में बहुत ही सहायता करेगा.

SSO Rajasthan Portal

सम्बंधित लेख
SSO ID Registration Forgot SSO ID Password Recover
Forgot SSO ID Recover Multiple SSOIDs Merge
SSO Helpdesk Details SSO Portal Rajasthan Services

SSO Rajasthan Portal Overview

Portal Name SSO Rajasthan Portal
Launched by Government of Rajasthan
Year 2013
Official Website https://sso.rajasthan.gov.in
Helpline Number 0141-5123717, 0141-5153222
Email Id [email protected]

SSO Rajasthan Portal का मुख्य उद्देश्य

राजस्थान राज्य सरकार को SSO Rajasthan Portal बनाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के सभी निवासियों, उद्योग और सरकारी कर्मचारियों को एक ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकार के सभी सेवाओं, योजनाओं और विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासी बिना किसी सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन सरकार की सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जब से SSO Portal शुरू हुआ हैं. तब से सरकारी कार्यालयों में भीड़ भी कम दिखाई देती हैं.

SSO ID क्या हैं?

SSO ID (Single Sign On ID) एक विशिष्ट पहचान हैं. इस आईडी का उपयोग करके आप कई एप्लीकेशन और सिस्टम तक पहुँच सकते हैं. इस एक आईडी के द्वारा आप राजस्थान राज्य के 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं की वेबसाइट को लॉगइन कर सकते हैं. अब बार – बार विभिन्न सेवाओं के लिए अलग अलग यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती हैं. एसएसओ आईडी से उपयोगकर्ता के लिए लॉगइन प्रक्रिया आसान हो जाती हैं.

Single Sign On ID ने ऑनलाइन सरकारी सेवाओं को बहुत ही सुलभ बना दिया हैं. अलग – अलग विभिन्न कार्य संबंधित अप्लिकेशन तक आप एक ही आईडी से पहुँच सकते हैं. जिससे सरकारी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. यह प्रक्रिया सुरक्षित और पारदर्शी होने के साथ समय भी बचाता हैं.

SSO ID के लाभ

  • एक ही SSO ID से राजस्थान सरकार के 100 से ज्यादा वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.
  • एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सभी सरकारी सुविधाएँ मिल जाती हैं. अब सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता हैं.
  • अब सरकारी कार्यालय में भीड़ कम होती हैं. और कर्मचारियों को कार्य का दबाव कम रहता हैं.
  • सभी सरकारी सेवाएँ की सुविधा तेजी से उपलब्ध होने लगी हैं. जिससे समय और धन की बचत हो रही हैं.

SSO Rajasthan Portal पर उपलब्ध सेवाएँ

जब आप SSO Rajasthan Portal पर अपना पंजीकरण करके एसएसओ आईडी बनाकर पोर्टल पर लॉगइन कर लेते हैं. तो आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न विभागों के सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न विभोगों की सेवाओं की सूची इस प्रकार से हैं.

  • Artisan Reg (Artisan Registration)
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment
  • e-sakhi (e-sakhi)
  • forest and wildlife
  • GEMS
  • Bank correspondence
  • Bhamashah Card
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (eMitra)
  • JOB
  • JOB FAIR
  • LDMS
  • नागरिक सेवाएँ (G2C)
  • Application
  • Bill Payments
  • My Transactions
  • Application Status
  • My Logs
  • Profile Update
  • Other Services.

SSO ID Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं. तो SSO ID Registration करने के लिए आपको नागरिक विकल्प का चुनाव करना होगा. पंजीकरण के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार से हैं.

  • स्थायी पते का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • Jan Aadhaar Card

SSO ID Registration Process

यदि आप अपना एसएसओ पोर्टल पर SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

स्टेप 1 – SSO ID Registration करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आप “Registration” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

SSO Rajasthan Portal

स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Citizen के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

SSO ID

स्टेप 4 – अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो विकल्प Jan Aadhaar और Google दिखाई देते हैं. यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो Jan Aadhaar के विकल्प को सेलेक्ट करें. और यदि आप राजस्थान के निवासी नहीं हैं. या आपके पास Jan Aadhaar भी नहीं हैं. तो Google के विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं.

SSO Login

स्टेप 5 – अब अपना जनआधार आईडी को दर्ज करके Next बटन को क्लिक करें. आपके सामने जनआधार से जुड़ी सभी परिवार के सदस्य की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी सदस्य का एसएसओ आईडी बनाना चाहते हैं. उस सदस्य को सेलेक्ट करके Send OTP बटन को क्लिक करें.

SSO ID Login

SSO Rajasthan

स्टेप 6 – आपके जनआधार कार्ड से जो मोबाइल नम्बर लिंक हैं. उसपर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करके Verify OTP बटन को क्लिक करें.

SSO ID Login Rajasthan

स्टेप 7 – अब आप जो एसएसओ आईडी जिस नाम से बनाना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर आप जो अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करके फिर से उसको कंफर्म करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन को क्लिक करें. आपका SSO ID और पासवर्ड बन जाता हैं. जिसे आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं. अब इस SSO ID और पासवर्ड से SSO Rajasthan Portal पर लॉगइन कर सकते हैं.

Rajasthan Single Sign On

SSO Rajasthan Portal पर SSO ID से Login कैसे करें?

राजस्थान सरकार के सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए SSO ID से एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कैसे करते हैं. इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

स्टेप 1 – SSO Login करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आप “Login” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

SSO Login

स्टेप 3 – अब अपना SSO ID और Password को सही से दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.

SSO ID और Password

स्टेप 4 – जब आप सफलतापूर्वक लॉगइन हो जाते हैं. तब आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर मांगी गई जानकारी को सही से भरकर Update बटन पर क्लिक करें.

प्रोफाइल पेज

स्टेप 5 – अब आपके सामने एसएसओ पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जाता हैं. यहाँ से आप राजस्थान सरकार के सभी विभाग के सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

एसएसओ पोर्टल का डैशबोर्ड
SSO ID Login को Merge कैसे करें?

अगर आपके पास एक से ज्यादा एसएसओ लॉगइन आईडी हैं. तो आप सभी को सरकारी कर्मचारी एकाउंट में Merge कर सकते हैं.

स्टेप 1 – SSO Login ID Merge करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – अब अपना SSO ID और Password को सही से दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – प्रोफाइल सेटिंग में जाकर ‘Deactivate Account’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

SSO Login ID Merge

स्टेप 4 – सत्यापन करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर और ओटीपी को दर्ज करें.

स्टेप 5 – अब अपनी Activate SSO ID को दर्ज करें. फिर खाता को मर्ज करने की अनुमति प्रदान करें.

SSO Login ID Merge

स्टेप 6 – आपके खाते को मर्ज कर दिया जाता हैं. अब आप एक ही आईडी से सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Rajasthan SSO Mobile APP

राजस्थान राज्य सरकार ने Rajasthan SSO Mobile APP भी लंच किया हुआ हैं. इस एप्स को आप Google Play Store में जाकर सर्च करके अपने मोबाइल में एप्स को डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते हैं. इस Rajasthan SSO Mobile APP के मदद से आप सभी सरकारी सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल एप्स इंस्टाल करने के बाद आप अपने एसएसओ आईडी और पासवर्ड के द्वारा एप्स को लॉगइन कर सकते हैं. यदि आपके पास एसएसओ आईडी और पासवर्ड नहीं हैं. तो आप इस पोस्ट में उपर बताए गए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को फ्लो करके Rajasthan SSO Mobile APP पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

SSO Rajasthan Portal Help Desk

यदि आप SSO Rajasthan Portal पर कोई टेक्निकल समस्या का सामना कर रहें हैं. जैसे – पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, लॉगइन से संबंधित तो आप अपनी समस्या के समाधान के लिए SSO Rajasthan Portal के टीम से संपर्क कर सकते हैं.

फोन नम्बर – 0141-5123717, 0141-5153222
ईमेल आईडी[email protected]

SSO Rajasthan Portal (FAQ)

SSO Rajasthan क्या हैं?

SSO Rajasthan एक राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं. इस एक पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों के सेवाओं तक ऑनलाइन आसानी से पंहुचा जा सकता हैं. और सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं.

एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर कौन – कौन सी सेवाएँ उपलब्ध हैं?

एसएसओ राजस्थान पोर्टल के माध्यम से आप राजस्थान के 100 से ज्यादा सरकारी विभागों के सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

SSO ID का Password भूलने पर क्या करें?

यदि आप अपने SSO ID का Password भूल गए हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप पोर्टल पर जाकर “Forget Password” के विकल्प का उपयोग करके अपने Password को रीसेट कर सकते हैं.

SSO Login ID बनाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

  • आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो
  • आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, गूगल अकाउंट में कोई के होना आवश्यक हैं.
  • सत्यापन के लिए कोई वैध सरकारी पहचान पत्र