Multiple SSO IDs Merge

यदि आपके पास एक से ज्यादा SSO ID और Password हैं. तो आप अपने सभी एसएसओ आईडी खाते को एक साथ मर्ज कर सकते हैं. अगर किसी उपयोगकर्ता के पास Multiple SSO Ids हैं. तो उनको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता हैं. इस पोस्ट में एक से ज्यादा SSO ID खाते को एक साथ कैसे मर्ज करते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया दी गई हैं. जिससे आप खुद से ही बिना किसी परेशानी के अपने सभी एसएसओ आईडी खाते को एक साथ मर्ज कर सकें. और एक ही SSO ID से सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.

SSO ID Registration Forgot SSO ID Password Recover
Forgot SSO ID Recover SSO Portal Rajasthan Services
SSO Helpdesk Details SSO Rajasthan Portal

Multiple SSO IDs Merge करने की प्रक्रिया

Multiple SSO Ids को कैसे मर्ज करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप यहाँ पर दी गई हैं.

स्टेप 1 – Multiple SSO Ids को मर्ज करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर “I have multiple SSOIDs” के विकल्प पर क्लिक करके दिशानिर्देश को पढ़ें.

Multiple SSO IDs Merge

स्टेप 3 – अब अपना SSO ID और Password को सही से दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.

SSO ID और Password

स्टेप 4 – प्रोफाइल सेटिंग में जाकर ‘Deactivate Account’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

SSO Login ID Merge

स्टेप 5 – सत्यापन करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर और ओटीपी को दर्ज करें.

स्टेप 6 – अब अपनी Activate SSO ID को दर्ज करें. फिर खाता को मर्ज करने की अनुमति प्रदान करें.

SSO Login ID Merge

स्टेप 7 – आपके खाते को मर्ज कर दिया जाता हैं. अब आप एक ही आईडी से सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Multiple SSO IDs Merge (FAQ)

प्रश्न 01 – Multiple SSO IDs Merge के लिए क्या चाहिए?

Multiple SSO IDs Merge के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर OTP वैरिफिकेशन के लिए एक्टिव होना चाहिए.

प्रश्न 02 – SSO ID का Password भूलने पर क्या करें?

यदि आप अपने SSO ID का Password भूल गए हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप पोर्टल पर जाकर “Forget Password” के विकल्प का उपयोग करके अपने Password को रीसेट कर सकते हैं.

Leave a Comment