Forgot SSO ID Password Recover Online

राजस्थान राज्य सरकार के SSO Portal के उपयोग के लिए SSO ID Password की जरुरत पड़ती हैं. जिसके लिए राजस्थान सरकार ने Single Sign On (SSO) ID की सुविधा प्रदान की हैं. आप एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके SSO ID Password प्राप्त कर सकते हैं. इस एक एसएसओ आईडी और पासवर्ड की मदद से राजस्थान सरकार के सभी सरकारी सेवाओं और योजनओं तक ऑनलाइन पंहुच सकते हैं.

यदि आपको अपना SSO ID Password याद नहीं आ रहा हैं. उसे आप भूल गए हैं. और अपने एसएसओ आईडी पासवर्ड को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप खुद से अपनी SSO ID Password Recover Online कर सकते हैं. इस पोस्ट में एसएसओ आईडी पासवर्ड को ऑनलाइन कैसे रिकवर करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई हैं.

सम्बंधित लेख
SSO ID Registration SSO Portal Rajasthan Services
Forgot SSO ID Recover Multiple SSOIDs Merge
SSO Helpdesk Details

SSO ID Password Recover करने की प्रक्रिया

SSO ID Password Recover कैसे करते हैं. उसकी सभी प्रक्रीया यहाँ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

स्टेप 1 – SSO ID Password Recover करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर “I Forgot my Password” के विकल्प पर क्लिक करें.

Forgot SSO ID Password Recover Online

स्टेप 3 – इस पेज पर आपको अपना Digital Identity (SSOID) और Email ID को दर्ज करना हैं.

Forgot SSO ID Password Recover

स्टेप 4 – उसके बाद आपको पासवर्ड रिकवर करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से आप अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करके उसे सेलेक्ट करें. फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें.

  • Mobile Number
  • Email (Personal)
  • Aadhaar ID/VID

Forgot SSO ID Password

स्टेप 5 – आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके सत्यापित करें.

स्टेप 6 – जब आपका मोबाइल नम्बर OTP के द्वारा वेरीफाई हो जाता हैं. तब पासवर्ड रिसेट करने का आप्शन दिखाई देता हैं. आपना नया पासवर्ड को दर्ज करके “Save” बटन पर क्लिक करें. आपका पासवर्ड रिसेट हो जाता हैं. अब आप इस नए पासवर्ड से sso portal पर लॉगइन कर सकते हैं.

Mobile SMS के द्वारा Forgot SSO ID Password Recover कैसे करें?

स्टेप 1 – अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें.

स्टेप 2 – अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मैसेज में “RJ SSO PASSWORD” लिखकर “9223166166” नम्बर पर सेंड करें.

स्टेप 3 – अब आपके मोबाइल नम्बर पर थोड़ी ही देर में आपका SSO ID Password प्राप्त हो जाता हैं.

Forgot SSO Password

Forgot SSO ID Password Recover (FAQ)

SSO ID का Password भूलने पर क्या करें?

यदि आप अपने SSO ID का Password भूल गए हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप पोर्टल पर जाकर “Forget Password” के विकल्प का उपयोग करके अपने Password को रीसेट कर सकते हैं.

यदि एसएसओ आईडी पासवर्ड रिकवर नहीं हो रहा हैं. तो क्या करें?

यदि आपके एसएसओ आईडी पासवर्ड रिकवर नहीं हो पा रहा हैं. तो आप SSO Rajasthan Portal के टीम से संपर्क कर सकते हैं.
फोन नम्बर – 0141-5123717, 0141-5153222
ईमेल आईडी[email protected]

Leave a Comment