राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्राप्त करना चाहते हैं. तो आपको सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं. जब आपका SSO ID और Password बन जाता हैं. तब आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन करके 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए तीन कैटेगरी Citizen, Udyog & Govt Employees उपलब्ध हैं. आप जिस कैटेगरी में आते हैं. उसे सेलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन एसएसओ पोर्टल पर कर सकते हैं.
इस पोस्ट में तीनों कैटेगरी Citizen, Udyog & Govt Employees के लिए अलग – अलग रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया विस्तार से दी गई हैं. जिससे आप खुद से अपने घर बैठे ही आप जिस भी कैटेगरी से आते हैं. उस कैटेगरी को सेलेक्ट करके एसएसओ पोर्टल पर अपना SSO ID और Password बना सकें.
सम्बंधित लेख | |
SSO Portal Rajasthan Services | Forgot SSO ID Password Recover |
Forgot SSO ID Recover | Multiple SSOIDs Merge |
SSO Helpdesk Details |
SSO ID Registration For Citizen
यदि आप Citizen हैं. और अपना एसएसओ पोर्टल पर SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. तो आप दो प्रकार से Jan Aadhaar और Google के द्वारा कर सकते हैं. उसकी सभी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
Jan Aadhaar के द्वारा रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1 – SSO ID Registration करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आप “Registration” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Citizen के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 4 – अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो विकल्प Jan Aadhaar और Google दिखाई देते हैं. Jan Aadhaar के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 5 – अब अपना जनआधार आईडी को दर्ज करके Next बटन को क्लिक करें. आपके सामने जनआधार से जुड़ी सभी परिवार के सदस्य की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. आप जिस भी सदस्य का SSO ID बनाना चाहते हैं. उस सदस्य को सेलेक्ट करके Send OTP बटन को क्लिक करें.
स्टेप 6 – आपके जनआधार कार्ड से जो मोबाइल नम्बर लिंक हैं. उसपर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करके Verify OTP बटन को क्लिक करें.
स्टेप 7 – अब आप जो SSO ID जिस नाम से बनाना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर आप जो अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करके फिर से उसको कंफर्म करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन को क्लिक करें. आपका SSO ID और पासवर्ड बन जाता हैं. जिसे आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं. अब इस SSO ID और पासवर्ड से SSO Rajasthan Portal पर लॉगइन कर सकते हैं.
Google के द्वारा रजिस्ट्रेशन
यदि आपके पास जनअधार आईडी नहीं हैं. तो आप Google ईमेल आईडी के द्वारा भी एसएसओ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके SSO ID और Password बना सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
स्टेप 1 – Google के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Google के आइकॉन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 2 – अब आपको यहाँ पर आप जिस जीमेल आईडी से Sing In करना चाहते हैं. उस ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके Sing In करें.
स्टेप 3 – अब आप जो SSO ID जिस नाम से बनाना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर आप जो अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करके फिर से उसको कंफर्म करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन को क्लिक करें. आपका SSO ID और पासवर्ड बन जाता हैं. जिसे आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं. अब इस SSO ID और पासवर्ड से SSO Rajasthan Portal पर लॉगइन कर सकते हैं.
SSO ID Registration For Udyog
यदि आप एक उद्यमी हैं. और अपना एसएसओ पोर्टल पर SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. तो उसकी सभी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
स्टेप 1 – SSO ID Registration करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आप “Registration” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Udhyog के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 4 – अब SAN आइकॉन को सेलेक्ट करके अपना Sanstha Aadhaar Number (SAN) को दर्ज करें.
स्टेप 5 – अब आप जो SSO ID जिस नाम से बनाना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर आप जो अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करके फिर से उसको कंफर्म करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन को क्लिक करें. आपका SSO ID और पासवर्ड बन जाता हैं. जिसे आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं. अब इस SSO ID और पासवर्ड से SSO Rajasthan Portal पर लॉगइन कर सकते हैं.
SSO ID Registration For Govt. Employee
यदि आप एक Govt. Employee हैं. और अपना एसएसओ पोर्टल पर SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. तो उसकी सभी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.
स्टेप 1 – SSO ID Registration करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.
स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आप “Registration” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Govt. Employee के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
स्टेप 4 – अब SIPF आइकॉन को सेलेक्ट करके अपना State Insurance and Provident Fund नम्बर और पासवर्ड को दर्ज करें फिर Next बटन को क्लिक करें
स्टेप 5 – अब आप जो SSO ID जिस नाम से बनाना चाहते हैं. उसे दर्ज करें. फिर आप जो अपना पासवर्ड रखना चाहते हैं. उसे दर्ज करके फिर से उसको कंफर्म करें. फिर अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को दर्ज करके Register बटन को क्लिक करें. आपका SSO ID और पासवर्ड बन जाता हैं. जिसे आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं. अब इस SSO ID और पासवर्ड से SSO Rajasthan Portal पर लॉगइन कर सकते हैं.
SSO ID Registration (FAQ)
SSO ID Registration करने का क्या उद्देश्य हैं?
SSO (Single Sign On) ID से राजस्थान सरकार के सभी सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुँच सकते हैं. और SSO ID बनाकर 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
SSO का मतलब क्या हैं?
SSO (Single Sign On) आईडी उपयोगकर्ता को एक ही प्लेटफार्म पर कई अप्लिकेशन को एक्सेस करने की अनुमति देता हैं.
SSO ID का Password भूलने पर क्या करें?
यदि आप अपने SSO ID का Password भूल गए हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप पोर्टल पर जाकर “Forget Password” के विकल्प का उपयोग करके अपने Password को रीसेट कर सकते हैं.