SSO Services – SSO Rajasthan Portal पर उपलब्ध सेवाएँ

SSO Portal – राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जानेवाली सरकारी सेवाओं तक पहुचने और ऑनलाइन उपयोग करने के लिए सुविधा देता हैं. आप SSO Portal पर रजिस्ट्रेशन करके अपना SSO ID और Password बनाकर सिर्फ एक ही SSO ID और पासवर्ड से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

राजस्थान एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लगभग सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनओं को ऑनलाइन उपयोग करने की सुविधा देता हैं. आप सिर्फ एक बार इस पोर्टल पर लॉगइन करके 300 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

SSO ID Registration Forgot SSO ID Password Recover
Forgot SSO ID Recover Multiple SSOIDs Merge
SSO Helpdesk Details

SSO Services

SSO Rajasthan Portal पर उपलब्ध सेवाएँ

आप SSO Rajasthan Portal पर अपना पंजीकरण करके SSO ID बनाकर पोर्टल पर लॉगइन कर लेते हैं. तो आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न विभागों के सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न विभोगों की सेवाओं की सूची इस प्रकार से हैं.

  • GST Home Portal
  • Business Registration
  • Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)
  • Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
  • Bhamshah Card
  • Arms License
  • Attendance MIS
  • Employment opportunities
  • Bank Correspondence
  • Change of usage of land
  • e-Devasthan
  • e-Mitra
  • e-Mitra Reports
  • e-Learning
  • SSO Rajasthan epass
  • IFMS-RajSSP
  • BPAS -Building plan approval system

SSO Services (FAQ)

प्रश्न 01 – SSO Portal पर कौन – कौन सी सुविधा उपलब्ध हैं?

एसएसओ पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लगभग सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनओं को ऑनलाइन उपयोग करने की सुविधा देता हैं. आप सिर्फ एक बार इस पोर्टल पर लॉगइन करके 300 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – राजस्थान एसएसओ सर्विस का उपयोग कैसे करें?

राजस्थान एसएसओ सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके SSO ID और Password बनाना पड़ता हैं. उसके बाद आप राजस्थान के सभी सरकारी सेवाओं तक एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पहुँच सकते हैं.

Leave a Comment