Forgot SSO ID Recover Online

राजस्थान सरकार के SSO Portal के उपयोग के लिए SSO ID की जरुरत पड़ती हैं. जिसके लिए राजस्थान सरकार ने Single Sign On (SSO) ID की सुविधा प्रदान की हैं. आप एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके SSO ID प्राप्त कर सकते हैं. इस एक एसएसओ आईडी के मदद से राजस्थान सरकार के सभी सरकारी सेवाओं और योजनओं तक आप ऑनलाइन पंहुच सकते हैं.

यदि आपको अपना SSO ID याद नहीं आ रहा हैं. उसे आप भूल गए हैं. और अपने एसएसओ आईडी को फिर से प्राप्त करना चाहते हैं. तो डरने की कोई बात नहीं हैं. आप खुद से अपनी Forgot SSO ID Recover Online कर सकते हैं. इस पोस्ट में Citizen, Udyog & Govt Employees एसएसओ आईडी को ऑनलाइन कैसे रिकवर करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई हैं.

सम्बंधित लेख
SSO ID Registration Forgot SSO ID Password Recover
SSO Portal Rajasthan Services Multiple SSOIDs Merge
SSO Helpdesk Details

Citizen – SSO ID Recover

स्टेप 1 – SSO ID Recover करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” के विकल्प पर क्लिक करें.

Forgot SSO ID Recover Online

स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Citizen के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Forgot SSO ID Recover

स्टेप 4 – अब आपके सामने SSO ID Recover करने के लिए निम्नलिखित विकल्प दिखाई देते हैं. इन सभी का उपयोग करके आप अपना एसएसओ आईडी पता कर सकते हैं. आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जिस विकल्प का चुनाव किया था उसका चुनाव करें.

  • Jan Aadhar
  • Bhamashah
  • Aadhar
  • Facebook
  • Google
  • Twitter

Forgot SSO ID

स्टेप 5 – यहाँ पर मैंने Jan Aadhar के विकल्प को सेलेक्ट किया हैं.

स्टेप 6 – अब आपना Jan Aadhar ID को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके सत्यापित करें.

Forgot SSO ID Citizen

स्टेप 7 – आपका SSO ID दिखाई देता हैं. और इसे सिस्टम द्वारा मैसेज के जरिए आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं.

Udhyog – SSO ID Recover

स्टेप 1 – SSO ID Recover करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” के विकल्प पर क्लिक करें.

Forgot SSO ID Recover Online

स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Udhyog के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Udhyog - SSO ID Recover

स्टेप 4 – अब आपके सामने SSO ID Recover करने के लिए निम्नलिखित विकल्प दिखाई देते हैं. इनका उपयोग करके आप अपना एसएसओ आईडी पता कर सकते हैं. आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जिस विकल्प का चुनाव किया था उसका चुनाव करें.

  • Udhyog Aadhar
  • SAN

Udhyog SSO ID Recover

स्टेप 5 – यहाँ पर मैंने SAN के विकल्प को सेलेक्ट किया हैं.

स्टेप 6 – अब आपना SAN ID को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके सत्यापित करें.

Udhyog SSO ID

स्टेप 7 – आपका SSO ID दिखाई देता हैं. और इसे सिस्टम द्वारा मैसेज के जरिए आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं.

Govt. Employee – SSO ID Recover

स्टेप 1 – SSO ID Recover करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर “I Forgot my Digital Identity (SSOID)” के विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – आपके सामने Citizen, Udhyog और Govt. Employee का विकल्प दिखाई देता हैं. आपको यहाँ पर Govt. Employee के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Govt. Employee - SSO ID Recover

स्टेप 4 – अब आपके सामने SSO ID Recover करने के लिए “SIPF” विकल्प दिखाई देता हैं. उसे सेलेक्ट करें.

Govt. Employee SSO ID Recover

स्टेप 5 – अब आपना SIPF नम्बर और पासवर्ड को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें.

Govt Employee SSO ID Recover

स्टेप 6 – आपका SSO ID दिखाई देता हैं. और इसे सिस्टम द्वारा मैसेज के जरिए आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता हैं.

Mobile SMS के द्वारा SSO ID Recover कैसे करें?

स्टेप 1 – अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें.

स्टेप 2 – अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मैसेज में “RJ SSO” लिखकर “9223166166” नम्बर पर सेंड करें.

स्टेप 3 – अब आपके मोबाइल नम्बर पर थोड़ी ही देर में आपका SSO ID प्राप्त हो जाता हैं.

Mobile SMS के द्वारा SSO ID Recover
Forgot SSO ID Recover (FAQ)

ऑनलाइन SSO ID Recover के कितना समय लगता हैं?

जब आप अपने SSO ID Recover के लिए ऑनलाइन प्रक्रीया करते हैं. तो इसमें लगने वाला समय आपके OTP/Email Verification पर निर्भर करता हैं.

यदि एसएसओ आईडी रिकवर नहीं हो रहा हैं. तो क्या करें?

यदि आपके एसएसओ आईडी रिकवर नहीं हो पा रहा हैं. तो आप SSO Rajasthan Portal के टीम से संपर्क कर सकते हैं.

फोन नम्बर – 0141-5123717, 0141-5153222
ईमेल आईडी[email protected]

Leave a Comment